राज्यपाल ने अति कुपोषित बच्ची राधिका को गोद लिया

राज्यपाल ने अति कुपोषित बच्ची राधिका को गोद लिया



   राजभवन देहरादून दिनांक 24 सितम्बर, 2019



       राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय पोषण मिशन को प्रोत्साहन देते हुए देहरादून की एक अति कुपोषित बच्ची राधिका को गोद लिया। राधिका 04 वर्ष 10 माह की है तथा अति कुपोषित श्रेणी में है। राधिका के माता-पिता श्रीमती राजकुमारी एवं श्री हरिओम इन्दिरानगर में रहते हैं तथा निम्न आय वर्ग से संबंधित हैं। 
        राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और प्रत्येक बच्चे का अच्छा स्वास्थ्य देश के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। राष्ट्रीय पोषण मिशन एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है तथा प्रत्येक कुपोषित बच्चे और महिला को कुपोषण के चंगुल से आजाद कराना है। 
        राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने राजभवन के चिकित्सकों को राधिका की मेडिकल एवं मानिटरिंग फाइल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने राधिका के माता-पिता को पुष्टाहार किट प्रदान करते हुए उसके खान-पान पर नियमित ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं राधिका के स्वास्थ्य का नियमित अनुश्रवण करेंगी। उन्होंने राधिका की पढ़ाई में भी हर संभव सहायता देने की बात कही।  
        राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने राधिका के तीन वर्षीय भाई देव, जो कि थैलीसेमिया से पीड़ित है उसके स्वास्थ्य एवं उपचार के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिये। देव को नियमित रूप से ठ पाजिटीव रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने देव, राधिका के माता-पिता से कहा कि यदि देव को रक्त मिलने में कोई समस्या आती है तो उन्हें सूचित करें।  
        उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या से राधिका की माँ को जीवनयापन हेतु यथोचित रोजगार प्रदान करने के लिये भी कहा। 
        इस अवसर पर मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, डी.पी.ओ. देहरादून श्री अखिलेश मिश्र, राजभवन के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ0 महावीर सिंह एवं डाॅ0 ए.के.सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।